हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि

प्रमुख आईटी कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) के तिमाही मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में हेक्सावेयर टेक के मुनाफे में 12.1% की बढ़त दर्ज की गयी। 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 123.4 करोड़ रुपये के मुकाबले जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 138.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल दर साल आधार कंपनी के तिमाही मुनाफे में 3.1% का इजाफा हुआ है।
वहीं ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले ही हेक्सावेयर टेक की शुद्ध आमदनी 0.9% की बढ़त के साथ 1,264 करोड़ रुपये और डॉलर आमदनी 2.2% अधिक 18 करोड़ डॉलर रही। स्थिर मुद्रा (constant currency) में तिमाही आधार पर ही हेक्सावेयर टेक की आमदनी में 2.0% की बढ़त दर्ज की गयी। डॉलर में कंपनी का मुनाफा 15.2% की वृद्धि के साथ 1.98 करोड़ डॉलर रहा।
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर हेक्सावेयर टेक का एबिटा 0.9% की गिरावट के साथ 173.8 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 20 आधार अंक घट कर 13.8% रहा।
अलग-अलग क्षेत्रों में देखें तो साल दर साल आधार पर कंपनी के विनिर्माण और उपभोक्ता कारोबार में 26.7% की वृद्धि हुई, जबकि हेल्थकेयर और बीमा व्यापार में 26.6% और बैंकिंग तथा वित्तीय सेवाओं में 3.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। मगर इसका यात्रा और परिवहन कारोबार 19.8% घट गया।
बीएसई में हेक्सावेयर टेक का शेयर 344.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 348.00 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान यह 349.55 रुपये तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 326.90 रुपये पर रहा। अंत में कंपनी का शेयर 11.65 रुपये या 3.38% की कमजोरी के साथ 332.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,909.05 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 557.40 रुपये और निचला स्तर 294.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)