शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ऐक्सिस बैंक, सीएंट, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, सीएंट, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - हीरो मोटोकॉर्प, यस बैंक, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आदर्श प्लांट प्रोटेक्ट, अतुल, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स, डेलट्रॉन, डीआईसी इंडिया, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, लॉयड्स स्टील्स और पिरामल एंटरप्राइजेज
ऐक्सिस बैंक - जनवरी-मार्च में 1,505.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
एमसीएक्स - साल दर साल आधार पर कंपनी का तिमाही मुनाफा 78.6% की बढ़ोतरी के साथ 61 करोड़ रुपये हो गया।
सीएंट - तिमाही दर तिमाही दर आधार पर कंपनी का मुनाफा 90.3% की बढ़ोरी के साथ 176 करोड़ रुपये रहा।
बायोकॉन - तिमाही मुनाफा 130.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 213.7 करोड़ रुपये रहा।
टाटा स्टील - साल दर साल आधार पर टाटा स्टील का मुनाफा 10,153 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,431 करोड़ रुपये रह गया।
ऐप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज - कंपनी न शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दी।
ओरिएंटल होटल्स - ओरिएंटल होटल्स ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज - नये साइबर स्पेस सेंटर के साथ अमेरिका में व्यवसाय का विस्तार किया।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक की इकाई मैट्रिक्स कारोबार में 19.7% हिस्सेदारी बेचेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बोर्ड ने सरकार को शेयर इश्यू के जरिये 5,040 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2019)