रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने किया 650 करोड़ रुपये के डिबेंचरों का भुगतान

वित्तीय सेवा प्रदाता रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने 650 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का भुगतान कर दिया है।

ये डिबेंचर 17 मई के बकाया था। यह खबर ऐसे में आयी है जब यह रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनियाँ नकदी संकट का सामना कर रही हैं।
समूह की कम से कम दो कंपनियाँ, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस और रिलायंस होम फाइनेंस, की इस महीने की शुरुआत में ऋण पर रेटिंग में कटौती की गयी, जिसके कारण रिलायंस कैपिटल का शेयर दबाव में रहा है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 2.45 रुपये या 2.18% की मजबूती के साथ 114.95 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,904.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 487.60 रुपये और निचला स्तर 103.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2019)