वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) के शेयर में 9.5% से ज्यादा तेजी

वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) के शेयर भाव में 9.5% से अधिक मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल कंपनी को देवास औद्योगिक जल आपूर्ति परियोजना का संचालन शुरू करने के लिए अनंतिम समापन प्रमाण पत्र (Provisional Completion Certificate) मिला है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस परियोजना को निर्धारित तिथि से पहले ही पूरा कर दिया गया।
इसी खबर का कंपनी के शेयर पर शानदार असर देखने को मिल रहा है। बीएसई में वेलस्पन एंटरप्राइजेज का शेयर 107.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह बढ़त के साथ 113.85 रुपये पर खुल कर अभी के कारोबार में 122.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 10.35 रुपये या 9.61% की तेजी के साथ 118.10 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,748.86 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 202.85 रुपये और निचला स्तर 88.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)