शानदार नतीजों से एचपीएल इलेक्ट्रिक (HPL Electric) के शेयर में 12.5% की जबरदस्त उछाल

विद्युत उपकरण कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिक (HPL Electric) का शेयर आज 12.5% की जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ।

कंपनी ने सोमवार को वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जिनका असर आज इसके शेयर पर देखने को मिला। 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में एचपीएल इलेक्ट्रिक ने 73.3% अधिक 12.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी आमदनी 314.6 करोड़ रुपये से 12.1% अधिक 352.5 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही एचपीएल इलेक्ट्रिक का तिमाही एबिटा 27.59 करोड़ रुपये से 36.57% की बढ़ोतरी के साथ 37.68 करोड़ रुपये रहा।
मुनाफे में जोरदार से वृद्धि से कंपनी के शेयर को काफी सहारा मिला। बीएसई में एचपीएल इलेक्ट्रिक का शेयर 56.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 63.00 रुपये पर खुला।
कारोबार के दौरान 67.80 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद एचपीएल इलेक्ट्रिक का शेयर अंत में 7.15 रुपये या 12.58% की मजबूती के साथ 64.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 411.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 109.95 रुपये और निचला स्तर 44.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)