विप्रो (Wipro) ने अमेरिका में खोला तकनीकी केंद्र, छुआ 52 हफ्तों का शिखर

देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक विप्रो (Wipro) ने अमेरिका के मिनीपोलिस में नया तकनीकी केंद्र खोला है।

विप्रो के इस नये केंद्र से स्थानीय लोगों के लिए 100 नयी नौकरियाँ पैदा करने की उम्मीद है। विप्रो ने विशेष रूप से हाल ही में विश्वविद्यालय से हुए स्नातकों और प्रौद्योगिकी से संबंधित कौशल को विकसित करने के इच्छुक विशेषज्ञों की प्रतिभा का लाभ उठाने की योजना बनायी है।
इससे पहले दिसंबर 2018 ने विप्रो ने अमेरिका के मिशिगन में नया तकनीकी केंद्र खोला था।
उधर बाजार में गिरावट के बीच विप्रो में आधा फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिख रही है। बीएसई में विप्रो का शेयर 298.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ 298.55 रुपये पर खुला। नकारात्मक शुरुआत के बाद विप्रो के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है, जिससे यह 301.55 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा।
करीब साढ़े 10 बजे विप्रो के शेयरों में 2.35 रुपये या 0.79% की बढ़ोतरी के साथ 301.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर विप्रो की बाजार पूँजी 1,81,785.03 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का निचला स्तर 190.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)