पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने बेची श्रीराम ट्रांसपोर्ट में पूरी हिस्सेदारी

पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर श्रीराम ट्रांसपोर्ट के 2.26 करोड़ शेयरों (9.96% हिस्सेदारी) की बिकवाली कर दी है। हालाँकि पिरामल एंटरप्राइजेज ने सौदे की रकम की जानकारी नहीं दी है, मगर जानकारों के अनुमान के मुताबिक कंपनी को करीब 2,305 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त हुई है। यानी शेयरों की बिक्री करीब 1,020 रुपये प्रति की दर से की गयी है।
हालाँकि इस खबर से पिरामल एंटरप्राइजेज और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस दोनों कंपनियों के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस का शेयर 1,081.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 1,020.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,011.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 52.90 रुपये या 4.89% की कमजोरी के साथ 1,027.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,318.67 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,501.10 रुपये और निचला स्तर 903.50 रुपये रहा है।
साथ ही इस समय पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 48.10 रुपये या 2.33% की कमजोरी के साथ 2,020.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 जून 2019)