1,477 करोड़ रुपये की परियोजना मिलने के बावजूद टूटा वीए टेक वबाग (VA TECH WABAG) का शेयर

भारतीय बहुराष्ट्रीय जल प्रौद्योगिकी कंपनी वीए टेक वबाग (VA TECH WABAG) को 1,477 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को स्वच्छ गंगा के लिए राज्य मिशन - उत्तर प्रदेश से 10 वर्षों की अवधि के लिए आगरा और गाजियाबाद के शहरों में सीवेज उपचार और नेटवर्क के बुनियादी ढाँचे के संचालन, रखरखाव और प्रबंधन का ठेका मिला है, जिसे अतिरिक्त 5 सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
वीए टेक वबाग 22 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 22 पंपिंग स्टेशन और 3,000 किलोमीटर से अधिक के भूमिगत नेटवर्क का प्रबंधन, संचालन और रखरखाव करेगी। साथ ही कंपनी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और भूमिगत संग्रह प्रणालियों से जुड़ी प्रणालियों, संरचनाओं और उपकरणों आदि से संबंधित सुधार, पुनर्वास और अप-ग्रेड सुविधाएँ भी प्रदान करेगी।
बीएसई में वीए टेक वबाग का शेयर 314.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 317.15 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 305.85 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़का।
अंत में यह 8.75 रुपये या 2.78% की कमजोरी के साथ 305.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,672.71 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 421.20 रुपये और निचला स्तर 243.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)