शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : केनरा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और पीएनबी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें केनरा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और पीएनबी शामिल हैं।

केनरा बैंक - केनरा बैंक ने कैन फिन होम्स में हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया।
एचसीएल टेक - कंपनी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ किया करार।
अदाणी पोर्ट्स - फिच ने स्थिर नजरिये के साथ बीबीबी- रेटिंग की पुष्टि की।
एडलैब्स एंटरटेनमेंट - मेघना घई पुरी, गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक ने निर्देशन से इस्तीफा दे दिया।
पीएनबी - इंडिया रेटिंग ने बेसल 3 बॉन्डों के लिए रेटिंग को आईएनडीए+/निगेटिव से घटा कर आईएनडीए/निगेटिव की।
एनडीटीवी - प्रतिभूति अपीलीय ट्रिब्यूनल ने प्रतिभूति बाजार से कंपनी के प्रमोटरों पर प्रतिबंध लगाने वाले सेबी के आदेश पर रोक लगा दी।
एनएमडीसी - कुल मई उत्पादन 30.4 लाख टन और बिक्री 33.7 लाख टन रही।
एचडीएफसी बैंक - आरबीआई ने केवाईसी मानदंडों और धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के निर्देशों का पालन न करने के लिए बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
खादिम इंडिया - कंपनी ने अमित कुमार गोप को हेड - मार्केटिंग नियुक्त किया।
कोचीन शिपयार्ड - कंपनी ने अपने कर्मचारियों के साथ एक दीर्घकालिक मजदूरी समझौता किया, जो 10 वर्षों के लिए वैध होगा। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)