नया संयंत्र शुरू करने के बावजूद 52 हफ्तों के निचले स्तर के करीब तक गिरा एनएलसी इंडिया (NLC India)

सरकारी जीवाश्म ईंधन बिजली उत्पादन कंपनी एनएलसी इंडिया (NLC India) का शेयर आज अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर के काफी करीब तक गिर गया।

कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों का निचले स्तर 60.70 रुपये है, जबकि अभी तक के कारोबार में यह 61.75 रुपये तक फिसला है। हालाँकि इस स्तर से शेयर में थोड़ी में बढ़ोतरी हुई है, मगर यह दबाव में है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.71% की गिरावट के साथ 63.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,735.81 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 85.50 रुपये रहा है।
हालाँकि एनएलसी इंडिया का शेयर दबाव में है, मगर कंपनी ने एक सकारात्मक घोषणा की है। कंपनी ने जिला रामनाथपुरम (तमिलनाडु) के कमुठी और के. नेदुंकुलम गाँव में 100 मेगावाट के सौर पीवी बिजली संयंत्र का शुभारंभ कर दिया है। यह संयंत्र तमिलनाडु बिजली बोर्ड द्वारा प्रदान की गयी 709 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनओं का हिस्सा है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)