कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से फिसले विमानन कंपनियों के शेयर

कच्चे तेल की कीमतों में आयी जबरदस्त तेजी का आज विमानन कंपनियों के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है।

कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 4% से अधिक की जबरदस्त उछाल के साथ 64.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए।
गौरतलब है कि कच्चे तेल के दाम बढ़न से विमानन कंपनियों की लाभप्रदता पर बुरा असर पड़ता है। क्योंकि इससे एयरलाइन की इनपुट लागत बढ़ती है। जबकि कच्चे तेल के दाम घटना विमानन कंपनियों के लिए अनुकूल रहता है।
दरअसल ईरान ने अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया है, जिससे खाड़ी में पहले से चल रहा तनाव और बढ़ गया है। खबर यह भी आयी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान पर हमले की मंजूरी दे दी थी, मगर गुरुवार को ही ट्रम्प ने अपना फैसला बदल दिया। इससे तेल की आपूर्ति को लेकर बढ़ी चिंता की वजह से कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी हुई।
इस बीच बीएसई पर सूचीबद्ध प्रमुख विमानन कंपनियों के शेयर सुबह से दबाव में हैं। 2 बजे के करीब इंडिगो में 2.83%, स्पाइसजेट में 4.90%, ताल एंटरप्राइजेज में 0.39% और ग्लोबल वेक्ट्रा में 0.99% की कमजोरी दिख रही है। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)