गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) की क्यूआईपी इश्यू के जरिये 2,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का क्यूआईपी (योग्य संस्थागत प्लेसमेंट) इश्यू खुल गया है।

कंपनी की क्यूआईपी इश्यू के जरिये 2,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इश्यू में शेयरों के लिए 928 रुपये का भाव तय किया गया है। मगर कंपनी का बोर्ड 28 जून को दोबारा क्यूआईपी भाव तय करने के लिए बैठक करेगा। इश्यू में 5 रुपये प्रति मूल कीमत वाले इक्विटी शेयर आवंटित किये जायेंगे।
गौरतलब है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज को पहले से 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिली हुई है।
उधर बुधवार को बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 982.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 970.00 रुपये पर खुला। शेयर पर बिकवाली का दबाव साफ दिख रहा है। करीब 10 बजे गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 14.60 रुपये या 1.49% की गिरावट के साथ 967.40 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,191.58 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,003.10 रुपये तक ऊपर गया है, जबकि 462.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)