तो इस खबर से यस बैंक (Yes Bank) में आयी 12% से ज्यादा की उछाल

निजी क्षेत्र में देश के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में आज 12% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

खबरों के अनुसार कुछ प्राइवेट इक्विटी (पीई) फर्मों ने बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए रुचि दिखायी है। खबर के मुताबिक अमेरिका की एक पीई निवेशक ने बैंक की 85 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है। यह पीई फर्म एक समूह का हिस्सा है, जिसमें तीन और पीई कंपनियाँ हैं, जो कुल 20% तक हिस्सेदारी खरीद सकती हैं।
खबर के अनुसार इस बारे में बैंक तिमाही नतीजे पेश करने के बाद कोई घोषणा कर सकता है। बैंक बुधवार 17 जुलाई को नतीजे पेश करने जा रहा है।
इस खबर यस बैंक के शेयर पर काफी अच्छा असर देखने को मिला है। बीएसई में बैंक का शेयर 93.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 94.35 रुपये पर खुला। साढ़े 12 बजे बैंक के शेयर में जोरदार तेजी शुरू हुई, जिससे यह 104.50 रुपये के भाव तक चढ़ा।
कारोबार बंद होने से कुछ मिनट पहले यस बैंक के शेयरों में 11.40 रुपये या 12.23% की बढ़ोतरी के साथ 104.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 24,255.59 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 404.00 रुपये और निचला स्तर 85.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)