महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE) के शुद्ध लाभ में 9.13% की गिरावट

वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE) के शुद्ध लाभ में 9.13% की गिरावट हुई है।

पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 138.90 करोड़ रुपये के मुकाबले महिंद्रा सीआईई ने 126.22 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं कंपनी की कुल आमदनी 2,087.59 करोड़ रुपये से 2.98% बढ़ कर 2,149.76 करोड़ रुपये रही।
वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 17.88% और कुल आमदनी 1.8% घट गयी। महिंद्रा सीआईई का एबिटा 290.9 करोड़ रुपये की तुलना में 7% की गिरावट के साथ 269.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 14.9% से घट कर 13.1% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने महिंद्रा सीआईई के नतीजों को नरम बताया है। कंपनी के नतीजे सभी मामलों में अनुमान से कमजोर रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा सीआईई का शेयर शुक्रवार को 11.00 रुपये या 5.06% की गिरावट के साथ 206.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,828.22 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 301.80 रुपये और निचला स्तर 197.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2019)