ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के शुद्ध लाभ में 31.6% गिरावट दर्ज

वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के मुनाफे में 31.6% की गिरावट दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा 642.5 करोड़ रुपये से घट कर 439.5 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी 4,789.18 करोड़ रुपये से 4.4% अधिक 5,000.6 करोड़ रुपये रही।
ग्रासिम का एबिटा 21.8% की बढ़ोतरी के साथ 843.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 565 आधार अंक बढ़ कर 16.9% रहा। कंपनी की विस्कोस स्टेपल फाइबर (वीएसएफ) आमदनी 1.2% की बढ़ोतरी के साथ 2,509.1 करोड़ रुपये और रसायन आमदनी 4.8% की गिरावट के साथ 1,503.5 करोड़ रुपये की रही।
ग्रासिम की वीएसएफ इकाई का मुनाफा साल दर साल आधार पर 21% और जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 8% घटा। इसके पीछे ग्रासिम ने पिछले साल शुरू की गयी अतिरिक्त नयी क्षमता और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध का नकारात्मक प्रभाव बताया है।
उधर बीएसई में ग्रासिम का शेयर 734.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 729.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में ही 719.15 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 11 बजे के बाद से ग्रासिम के शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई है।
करीब 11.20 बजे कंपनी का शेयर 5.70 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 740.35 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 48,686.74 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,091.65 रुपये और निचला स्तर 688.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)