मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बढ़ाये ईको (Eeco) श्रेणी के दाम

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी ईको (Eeco) की श्रेणी की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने नये दुर्घटना नियमों का पालन करने के लिए मॉडल का अपग्रेडेशन करने के कारण ईको की कीमतों में इजाफा किया है।
अब ईको की दिल्ली और एनसीआर मे एक्स-शोरूम कीमत 3,61,825 रुपये से 6,61,533 रुपये तक होगी। ईको के बढ़े हुए दाम 18 अक्टूबर से प्रभाव में आ गये हैं।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर शुक्रवार को 195.05 रुपये या 2.74% की बढ़ोतरी के साथ 7,318.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,21,066.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 7,929.00 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2019)