ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के मुनाफे में 35.4% की गिरावट, शेयर कमजोर

साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के मुनाफे में 35.4% की गिरावट आयी है।

कंपनी का तिमाही लाभ 213.83 करोड़ रुपये से घट कर 138.07 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 592.1 करोड़ रुपये से 17% गिर कर 491.4 करोड़ रुपये रह गयी। हालाँकि इसका एबिटा मार्जिन 666 आधार अंकों की गिरावट के साथ 43.3% रह गया, जो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के 40% के अनुमान से अधिक रहा।
मुम्बई में स्थित प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी की मात्रा बिक्री 41.6% घट कर 14 लाख वर्ग फीट रह गयी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी के कारोबारी आँकड़ों को कमजोर बताया है। वहीं वित्तीय मोर्चे पर कंपनी का मुनाफा ब्रोकिंग फर्म के 244 करोड़ रुपये के अनुमान से बेहद कम रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में ओबेरॉय रियल्टी का शेयर 539.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज लाल निशान में 537.50 रुपये पर खुल कर 506.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 12.20 बजे यह 16.00 रुपये या 2.96% की गिरावट के साथ 523.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,041.85 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 641.70 रुपये और निचला स्तर 366.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)