आरबीएल बैंक (RBL Bank) : आमदनी में शानदार वृद्धि के बावजूद घटा मुनाफा

कारोबारी साल 2018-19 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में आरबीएल बैंक (RBL Bank) के मुनाफे में 73% की गिरावट दर्ज की गयी।

बैंक का मुनाफा 204.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 54.3 करोड़ रुपये रहा, जो कि ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले भी 80% कम है। इस बीच बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 593 करोड़ रुपये से 47% बढ़ कर 868.7 करोड़ रुपये और शुद्ध कुल आमदनी 926.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 41% अधिक 1,310.2 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक का परिचालन (ऑपरेटिंग) लाभ 42% की बढ़त के साथ 635.8 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं मुनाफे में भारी गिरावट के बीच आरबीएल बैंक के एनपीए अनुपात में वृद्धि हुई है। साल दर साल आधार पर बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.74% से बढ़ कर 1.56% और सकल एनपीए अनुपात 1.40% से बढ़ोतरी के साथ 2.60% हो गया। हालाँकि बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.08% से सुधर कर 4.35% हो गया, मगर प्रावधान कवरेज अनुपात 61.45% के मुकाबले 58.45% रह गया।
साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर में आरबीएल बैंक के शुद्ध एडवांस 27% बढ़ कर 58,476.1 करोड़ रुपये और जमाएँ भी 31% अधिक 62,819.1 करोड़ रुपये की हो गयी।
बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 295.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली वृद्धि के साथ 296.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 282.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में आरबीएल बैंक का शेयर 8.40 रुपये या 2.84% की कमजोरी के साथ 286.90 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 12,349.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 716.55 रुपये और निचला स्तर 241.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)