वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने किया चार नये स्टोरों का शुभारंभ

खुदरा स्टोर श्रृंख्ला वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने चार नये स्टोरों का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 2-2 नये स्टोर खोले हैं। इसके साथ ही कुल स्टोरों की संख्या 253 हो गयी है। हालाँकि नये स्टोरों की शुरुआत और बाजार में तेजी के बावजूद वी-मार्ट का शेयर कमजोर स्थिति में है।
बीएसई में वी-मार्ट का शेयर 2,004.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 2,021.55 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,984.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
ढाई बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 16.00 रुपये या 0.80% की गिरावट के साथ 1,988.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,609.57 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,903.90 रुपये और निचला स्तर 2,400.00 रुपये रहा है।
जुलाई 2002 में शुरू की गयी वी-मार्ट रेडीमेड कपड़ों के सामान आदि की बिक्री करती है। यह देश के विभिन्न शहरों में स्थित स्टोरों की श्रृंखला के माध्यम से वैल्यू रिटेलिंग के व्यवसाय में लगी हुई है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)