बायोकॉन (Biocon) की आमदनी बढ़ी, लेकिन मुनाफे में आयी कमी

वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में बायोकॉन (Biocon) के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल आधार पर 42.3% की कमी आयी है।

कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 के इसके शुद्ध मुनाफे 213.7 करोड़ रुपये से घट कर इस बार 123.4 करोड़ रुपये रहा है। हालाँकि इस दौरान बायोकॉन की कुल आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। बायोकॉन ने गुरुवार को देर रात स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया कि इसकी कुल आमदनी इस दौरान 1,557 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,644.1 करोड़ रुपये रही है। साथ ही कंपनी का एबिटा 11% की कमी के साथ 382 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 500 बेसिस प्वाइंट्स घट कर 23% रहा।
आज शुक्रवार को सुबह 10.59 बजे बीएसई (BSE) पर बायोकॉन का शेयर 9.30 रुपये या 2.77% की गिरावट के साथ 326.00 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 39,120.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 367.80 रुपये और निचला स्तर 211.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2020)