सब्सिडियरी को यूएसएफडीए (USFDA) से कैंसर की जेनरिक दवा को मंजूरी

 अरविंदो फार्मा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से कैंसर की जेनरिक दवा को मंजूरी मिली है। कंपनी को यूएसएफडीए से यह मंजूरी बोर्टेजोमिब (Bortezomib) दवा के लिए मिली है। कंपनी को दवा के लिए अंतिम मंजूरी उसकी सब्सिडियरी यूगिया फार्मा स्पेश्यालिटिज को मिली है। कंपनी को यह मंजूरी दवा के उत्पादन और बिक्री के लिए मिली है। बोर्टेजोमिब दवा का जेनरिक संस्करण कुछ खास तरह के कैंसर के इलाज में इंजेक्शन के लिए किया जाता है।

बोर्टेजोमिब के सिंगल डोज इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है जिसकी क्षमता 3.5 एमजी प्रति वायल है। यह दवा टाकेडा फार्मास्यूटिकल यूएसए इंक की दवा वेलकाडे (Velcade) जेनरिक संस्करण है। इस दवा को तत्काल बाजार में उतारा जाएगा।
बोर्टेजोमिब का इस्तेमाल वयस्क रोगियों में कई तरह के माइलोमा ( प्लाज्मा सेल के कैंसर) के इलाज में किया जाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल वयस्क रोगियों में मेंटल सेल लिम्फोमा (लिम्फ नोड कैंसर) के इलाज में भी किया जाता है।
आईक्यूवीआईए के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कहना है कि मार्च 2022 को खत्म हो रहे 12 महीनों के दौरान इस दवा का बाजार 117 करोड़ डॉलर का है। (शेयर मंथन 03 मई 2022)