पश्चिम बंगाल सरकार से बीएलएस इंटरनेशनल को हार्डवेयर कॉन्ट्रैक्ट मिला

बीएलएस इंटरनेशनल को हार्डवेयर का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट पश्चिम बंगाल सरकार से मिला है। कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट हार्डवेयर को लगाने और चालू करने के लिए मिला है।

 कोलकाता में प्रेसिडेंसी जोन के 81 कार्यालयों में इसे पूरा करना है। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कंपनी को मैनपावर भी मुहैया कराना है। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज को इस काम के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ रजिस्ट्रेशन एंड स्टाम्प रेवेन्यू विभाग ने चुना है। इस काम को पीपीपी (PPP) यानी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत पूरा किया जाना है। कंपनी को प्रेसिडेंसी जोन में रजिस्ट्रेशन कार्यालयों के कंप्यूटराइजेशन और ई-गवर्नेंस का काम करना है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी को प्रेसिडेंसी जोन के 81 कार्यालयों के लिए हार्डवेयर खरीदने उसे लगाने और चालू करने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ हीं कंपनी के पास मैनपावर की भर्ती, प्रबंधन और उनके रख-रखाव की भी जिम्मेदारी होगी। बीएलएस इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा कि, हम इस करार पर हस्ताक्षर करते हुए काफी खुश हैं। कंपनी पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। कंपनी के पास खास वर्टिकल को मजबूत करने का अवसर है, जिसमें सिटिजन सर्विसेज या ई-गवर्नेंस शामिल है। इसमें बेहतर तकनीक के साथ ऐसे सर्विसेज के लिए प्रक्रियायें भी शामिल हैं। कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट की रकम के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।

 (शेयर मंथन, 25 जून 2022)