तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 68.7% बढ़ा

निजी बैंक इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2023 के तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 68.7% बढ़कर 1959.2 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 1161.3 करोड़ रुपये था।

 बैंक के एनआईआई (NII) यानी ब्याज से होने वाली कुल आय में 18.5% की बढ़ोतरी हुई है। एनआईआई 3793.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 4495.3 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं ग्रॉस एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 2.11% से घटकर 2.06% के स्तर पर आ गया है। नेट एनपीए में मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह 0.61% से बढ़कर 0.62% हो गया है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 4.24% से बढ़कर 4.27% दर्ज हुआ है। रिटर्न ऑन एसेट तिमाही आधार पर 0.07 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है वहीं सालाना आधार पर इसमें 0.52 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि देखने को मिली। वहीं बैंक के रिटर्न ऑन इक्विटी में तिमाही आधार पर 0.78% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सालाना आधार पर इसमें 435 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि देखने को मिली है। रिटर्न ऑन इक्विटी के मोर्चे पर यह वित्त वर्ष 2020 के तीसरी तिमाही के बाद का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। बीएसई पर इंडसइंड बैंक का शेयर 1.89% गिरकर 1199.45 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 19 जनवरी 2023)