कारोबार विस्तार के तहत रिलायंस रिटेल ने वी रिटेल प्राइवेट का अधिग्रहण किया

रिलायंस रिटेल अपने फुटवियर कारोबार का विस्तार कर रही है। इसके तहत कंपनी ने दक्षिण भारत के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश स्थित फुटवियर ऐंड अपैरल के क्षेत्र में काम करने वाली रिटेल कंपनी वी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।

 कंपनी सेंट्रो स्टाइल ('Centro Style') नाम से रिटेल चेन चलाती है। वी रिटेल के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में 31 सेंट्रो स्टोर्स हैं। रिलायंस रिटेल सेंट्रो फुटवियर (V-Retail) के अधिग्रहण के बाद ग्राहकों को बेहतर उत्पाद मुहैया कराकर कंपनी को मजबूती देना चाहती है। हालाकि कंपनी ने अधिग्रहण पर किए गए निवेश की रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि इस कंपनी की शुरुआत अप्रैल 2009 में एक डिस्ट्रीब्यूशन हाउस के तौर पर हुई थी। मौजूदा समय में वी रिटेल दक्षिण भारत के रिटेल, वितरण और फ्रेंचाइजी के बड़े कंपनियों में से एक है। वी रिटेल के पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक इस ब्रांड्स के प्रोमोशन में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काम कर रहे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स शामिल हैं। कंपनी के 31 स्टोर्स में से 15 सैंट्रो स्टोर्स हैदराबाद में है। कंपनी की अगले 6 महीने में भारत के दक्षिणी और मध्य हिस्से में 9 और स्टोर्स खोलने की योजना है। कंपनी का ज्यादा फोकस टियर-2,3 शहरों में विस्तार पर है। पिछले 2- महीनों में रिलायंस रिटेल का जोर कारोबार विस्तार पर तेजी से बढ़ा है।

(शेयर मंथन, 23 जनवरी, 2023)