तीसरी तिमाही में ऐक्सिस बैंक का मुनाफा 62 फीसदी बढ़ा

ऐक्सिस बैंक के तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफे में 61.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 3614 करोड़ रुपये से बढ़कर 5853 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं  शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) में 32.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।  शुद्ध ब्याज आय 8652.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 11459.3 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

 सकल एनपीए (Gross NPA) 2.5 फीसदी से घटकर 2.38 फीसदी के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए (Net NPA) में भी कमी देखने को मिली है और यह 0.51% से घटकर 0.47% के स्तर पर आ गया है।बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) में भी वृद्धि देखी गई है और यह 3.96% से बढ़कर 4.26% हो गया है। जहां तक प्रोविजन का सवाल है तो सालाना आधार पर इसमें 7.7 फीसदी की वृद्धि देखी गई है और यह 1334.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1437.7 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 549.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1437.7 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक के शुद्ध एडवांस में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। घरेलू लोन में सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।वहीं डिपॉजिट (जमा) वृद्धि में 9.9% की वृद्धि हुई है। करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) में 0.48% बढ़कर 44 फीसदी हो गया है। तीसरी तिमाही में बैंक ने 10.4 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं, वहीं खर्च में सालाना आधार पर 42% की वृद्धि हुई है। बीएसई (BSE) पर बैंक का शेयर 2.50% गिर कर 910.05 प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2023)