बजाज ऑटो का स्टैंडअलोन मुनाफा तीसरी तिमाही में 23 फीसदी बढ़ा

दोपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो के तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 1491 करोड़ रुपये आया है जो पिछले साल इसी अवधि में 1214 करोड़ रुपये था। कंपनी की स्टैंडअलोन आधार पर आय 3 फीसदी बढ़ी है।

 स्टैंडअलोन आय 9022 करोड़ रुपये से बढ़कर 9315 करोड़ रुपये आई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 29 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 1372 करोड़ रुपये से बढ़कर 1777 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन 15.2 फीसदी से बढ़कर 19 फीसदी हो गया है। खास बात यह है कि कंपनी का कामकाजी मुनाफा अब तक के ऊपरी स्तर पर है। कंपनी के घरेलू दोपहिए और तिपहिये घरेलू कारोबार में आय डबल डिजिट यानी दहाई अंकों में रही। त्योहारी सीजन के कारण तीसरी तिमाही में दोपहिए वाहनों की बिक्री का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। वहीं तिपहिए वाहनों की बेहतर बिक्री से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वैश्विक स्तर पर मौजूद चुनौतियों की वजह से गाड़ियों के निर्यात में कमी देखने को मिली है। खास बात यह है कि कंपनी के बिजली से चलने वाली गाड़ी चेतक के वॉल्यूम में पिछले साल के मुकाबले 5 गुना वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 5.83% चढ़ कर 3,934 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है।

 (शेयर मंथन 27 जनवरी, 2023)