अंतरिम डिविडेंड पर विचार के लिए 28 मार्च को वेदांता की बोर्ड बैठक

वेदांता के बोर्ड की अगली बैठक अगले सप्ताह होगी। कंपनी ने यह बोर्ड बैठक वित्त वर्ष 2023 के लिए पांचवे अंतरिम डिविडेंड के लिए बुलाई है। कंपनी की ओर से यह ऐलान एक दिन के बाद आया है जब वेदांता लिमिटेड के मेजोरिटी शेयरधारक (अधिकांश हिस्सा रखने वाली) वेदांता रिसोर्सेज ने कहा कि कंपनी के पास कर्ज चुकाने को लेकर पर्याप्त रकम है।

 कंपनी आने वाले तिमाही में अपने लायबिलिटिज का भुगतान करने में सक्षम है। कंपनी का यह फैसला निवेशकों को आश्वस्त करने के लिए आया है जब कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता जताई जा रही है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स यानी निदेशक मंडल ने 28 मार्च को बोर्ड की प्रस्तावित बैठक बुलाई है। बैठक में वित्त वर्ष 2023 के लिए 5वें अंतरिम डिविडेंड पर विचार के साथ इसे मंजूरी देने पर फैसला हो सकता है। वेदांता रिसोर्सेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी की 175 करोड़ डॉलर के सिंडिकेट लोन के लिए बातचीत एडवांस स्टेज में है। इसके अलावा द्विपक्षीय बैंक सुविधाओं के तहत भी लोन के लिए बातचीत चल रही है।

वेदांता रिसोर्सेज ने कहा कि कंपनी ने मार्च 2023 तक के सभी कर्ज का भुगतान समय से पहले कर दिया है। पिछले 11 महीनों में कंपनी ने 200 करोड़ डॉलर के कर्ज का भुगतान किया है। इसके साथ ही कंपनी को भरोसा है कि 2023 जून को खत्म हो रहे तिमाही के लिए जरूरी लिक्विडिटी को भी पूरा कर लेगी। वेदांता रिसोर्सेज ने हाल ही में जानकारी दी थी कि कंपनी ने बार्कलेज बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से लिए गए 25 करोड़ डॉलर के कर्ज का भुगतान कर दिया है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.59% चढ़ कर 269.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 24 मार्च, 2023)