ऑटो कंपनियों पर ब्रोकरेज हाउसेज का बढ़ा भरोसा, खरीदारी की राय के साथ बढ़ाए लक्ष्य

पिछले कुछ दिनों में ऑटो कंपनियों पर ब्रोकरेज हाउसेज ने लगातार लक्ष्य बढ़ाया है। ब्रोकरेज हाउसेज ने लगभग सभी बड़ी ऑटो कंपनियों के लक्ष्य में बढ़ोतरी की है। आयशर मोटर्स पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है।

 जेफरीज ने लक्ष्य 4000 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 4150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा पर एचएसबीसी (HSBC) ने खरीदारी की राय दी है। वहीं लक्ष्य 1700 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1800 रुपये कर दिया है। जेफरीज ने टीवीएस (TVS) मोटर्स को खरीदने की सलाह दी है। इसके अलावा लक्ष्य 1550 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। सिटी ने मारुति सुजुकी पर खरीदारी की राय दी है और लक्ष्य 13,200 रुपये से बढ़ाकर 13,600 रुपये कर दिया है।

वहीं जेफरीज ने मारुति सुजुकी को खरीदने की राय के साथ 11,500 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने मारुति सुजुकी पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। साथ हीं लक्ष्य 11,164 रुपये से बढ़ाकर 11,963 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसके अलावा बर्नस्टाइन ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य 10,800 रुपये से बढ़ाकर 11,750 रुपये कर दी है। वहीं जेपी मॉर्गन ने मारुति सुजुकी पर न्यूट्रल की राय दी है और लक्ष्य 8800 रुपये से बढ़ाकर 9200 रुपये कर दी है। इसके अलावा एचएसबीसी (HSBC) ने खरीदारी की राय के साथ लक्ष्य 11,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है।

ऑटो कंपनियों के लक्ष्य बढ़ाने के पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं। इसमें त्योहारों में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद जताई गई है। ब्रोकरेज हाउसेज को 10 लाख से ज्यादा इकाई गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है। ऑटो कंपनियां ऑर्डर पूरा करने के लिए ओईएम (OEM) ने उत्पादन में 25% बढ़ोतरी की है। आगामी त्योहारों में यात्री गाड़ियों की बिक्री में 6 से 8 % की बढ़त देखने को मिल सकती है। जुलाई से सितंबर 2023 के दौरान यात्री गाड़ियों की बिक्री 8-10% रही है। सितंबर के महीने में बिक्री में करीब 15% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2024 में PV इंडस्ट्री वॉल्यूम में 8 से 10% की बढ़त देखने को मिल सकती है, जबकि सियाम (SIAM) का अनुमान 5 से 7% का था। वित्त वर्ष 2025 में इंडस्ट्री वॉल्यूम वृद्धि 4 से 5% रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2024 में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी होगी।

 

(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2023)