
बैंक ऑफ इंडिया ने क्यूआईपी (QIP) यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट्स के जरिए 4500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बैंक ने 2250 करोड़ रुपये का इश्यू साइज बेस तय किया है।
इसके साथ ही ओवरसब्सक्रिप्सन होने की स्थिति में 2250 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी रखा है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक का क्यूआईपी 4.11 गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया है। बैंक को क्यूआईपी के लिए 104 बोलियां मिली है जिसकी एग्रीगेटिंग वैल्यू 18483.30 करोड़ रुपये है। यह क्यूआईपी के लिए संस्थागत निवेशकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स का नतीजा है। बैंक ने तय तक 100.20 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस को मंजूरी दी है। इसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 90.20 रुपये का प्रीमियम भी शामिल है। इश्यू प्राइस 4.95% के डिस्काउंट पर है जो 5.22 रुपये प्रति शेयर के करीब है। आपको बता दें कि क्यूआईपी लिस्टेड कंपनियों के लिए पूंजी जुटाने का एक माध्यम है जिसके जरिए वे इक्विटी जारी कर फंड जुटाती हैं। इसमें मैनेजमेंट अपनी हिस्सेदारी में कोई कमी नहीं करता है। बीएसई (BSE) पर बैंक का शेयर 0.62% चढ़ कर 114.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 960 करोड़ रुपये से बढ़कर 1458 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय 5083.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 5739.5 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
(शेयर मंथन, 9 दिसंबर 2023)