Bitcoin Ban: क्या बिटकॉइन पर पूरी रोक नहीं लगाने वाली है भारत सरकार?

सोमवार 15 मार्च को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिटकॉइन जैसी निजी क्रिप्टोकरेंसी पर सभी विकल्प बंद नहीं करने की बात कही।

इसका मतलब निकाला गया कि क्रिप्टोकरेंसी को कुछ हद तक अनुमति मिली रहेगी। क्या वाकई वित्त मंत्री का कथन बिटकॉइन निवेशकों-कारोबारियों के लिए राहत की खबर है? या सरकार इन पर रोक लगाने ही जा रही है? देखें इस बारे में शेयर मंथन और निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा का विश्लेषण।

#Bitcoin #DigitalCurrency #CryptoCurrencies #NirmalaSitharaman #CryptoBan

(शेयर मंथन, 16 मार्च  2021)