प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले से दिया ‘विकसित भारत’ का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कई ऐतिहासिक पहल और योजनाओं का ऐलान किया। उनके 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन ने न केवल बीते वर्षों की उपलब्धियों की झलक दी, बल्कि आने वाले दशक में भारत की दिशा भी तय की।

भाषण के दौरान उन्होंने प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, रोजगार, ऊर्जा और सुरक्षा से जुड़े कई बड़े कदमों की रूपरेखा रखी। प्रधानमंत्री के संबोधन में मुख्य रूप से इन बातों पर जोर रहा।

सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड में काम

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 50-60 साल पहले भारत में सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियां लगाने की कोशिशें ‘जन्म से पहले ही खत्म कर दी गयीं’, जबकि अन्य देशों ने इस क्षेत्र में बड़ी प्रगति की। उन्होंनेकहा कि अब भारत मिशन मोड पर है और इस वर्ष के अंत तक देश का पहला ‘मेड इन इंडिया’ चिप तैयार होगा।

दस साल में उच्च-प्रौद्योगिकी सुरक्षा कवच

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले दस वर्षों में भारत ऐसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करेगा, जो किसी भी शत्रुतापूर्ण तकनीक को मात दे सके। सेना के ठिकानों से लेकर नागरिक स्थलों जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों तक हर भारतीय नागरिक को विश्वस्तरीय सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता दस गुना

प्रधानमंत्री ने बताया कि अभी देश में 10 नये परमाणु नाभिकीय संयंत्रों पर काम चल रहा है। भारत का लक्ष्य है कि अगले दो दशकों में परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को दस गुना बढ़ाया जाये, ताकि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल की जा सके।

जीएसटी सुधार - दिवाली का तोहफा

उन्होंने ऐलान किया कि दिवाली पर अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लाये जायेंगे। इसमें आवश्यक वस्तुओं पर कर कम किये जायेंगे और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई), स्थानीय व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं को राहत दी जायेगी।

विकसित भारत के लिए कार्यबल

भारत को 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक विशेष कार्यबल ‘रिफॉर्म टास्क फोर्स’ गठित करने की घोषणा की। इसका उद्देश्य होगा- आर्थिक वृद्धि में तेजी लाना, लालफीताशाही को कम करना, प्रशासन को आधुनिक बनाना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए भारत को तैयार करना।

1 लाख करोड़ की ‘पीएम विकसित भारत रोजगार योजना’

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार सृजन के लिए एक ऐतिहासिक योजना का शुभारंभ किया। 1 लाख करोड़ रुपये की इस ‘पीएम विकसित भारत रोजगार योजना’ के तहत नये नियुक्त युवाओं को प्रतिमाह 15 हजार रुपये दिये जायेंगे। योजना का लक्ष्य है 3 करोड़ युवाओं को लाभान्वित करना और ‘स्वतंत्र भारत से समृद्ध भारत’ की यात्रा को मजबूत बनाना।

उच्च-स्तरीय जनसांख्यिकी मिशन

प्रधानमंत्री ने चेताया कि घुसपैठ और अवैध आव्रजन के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसंख्या असंतुलन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इसे रोकने के लिए उन्होंने उच्च-स्तरीय जनसांख्यिकी मिशन की शुरुआत की, ताकि देश की एकता, अखंडता और नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रह सकें।

ऊर्जा स्वतंत्रता - समुद्र मंथन की शुरुआत

मोदी ने कहा कि भारत के बजट का बड़ा हिस्सा आज भी पेट्रोल, डीजल और गैस के आयात पर खर्च होता है। इसे बदलने के लिए ‘नेशनल डीपवॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन’ शुरू किया जाएगा, जिसके जरिये समुद्र से ऊर्जा संसाधन खोजे जायेंगे। साथ ही सौर, हाइड्रोजन, जलविद्युत और परमाणु ऊर्जा में भी व्यापक विस्तार किया जायेगा।

मेड इन इंडिया जेट इंजन

प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों और युवाओं से आह्वान किया कि जैसे कोविड-19 काल में हमने वैक्सीन बनायी और डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई दिया, उसी तरह अब हमें अपने मेड इन इंडिया जेट इंजन बनाने की चुनौती स्वीकार करनी होगी।

(शेयर मंथन, 15 अगस्त 2025)