वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles) की आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा मुनाफा

वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles) को वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 158.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी का लाभ 3.2% अधिक 163.9 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की आमदनी में 8.9% की बढ़त हुई। वर्धमान टेक्सटाइल्स की तिमाही आमदनी 1,477 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,608.5 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में वर्धमान टेक्सटाइल्स का शेयर बुधवार के 1,335.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 1,331.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.25 बजे कंपनी का शेयर 9.75 रुपये या 0.73% की कमजोरी के साथ 1,326.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)