
बुधवार को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कार्यकारी निदेशकों की समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए ऑफशोर उधार योजना के प्रस्ताव को मान्य किया गया।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर बुधवार के 298.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 300.00 रुपये पर खुला और 302.15 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 3.10 रुपये या 1.04% की मजबूती के साथ 301.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)