
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) के निदेशक मंडल की बैठक 18 मई को होगी।
उस बैठक में विभिन्न विकल्पों के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के मामले पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में यूनाइटेड बैंक का शेयर बुधवार के 23.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 22.85 रुपये पर खुला और 23.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर में 0.10 रुपये या 0.43% की हल्की मजबूती के साथ 23.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)