बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) में 8% की जोरदार उछाल

बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) का शेयर आज अपने 52 हफ्तों के शिखर को छूने में कामयाब रहा।

बीएसई में बॉम्बे डाइंग का शेयर गुरुवार के 84.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 85.70 रुपये पर खुला और 94.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 10.40 बजे बॉम्बे डाइंग के शेयर में 6.80 रुपये या 8.01% की मजबूती के साथ 91.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)