डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिका में उतारी नयी दवा

डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में एक नया दवा उतारी है।

कंपनी ने ओरल सस्पेन्शन के लिए 100 एमजी/5 एमएल तथा 200 एमजी/5 एमएल मात्रा का सेफिक्सिम लाँच किया है, जो कि सुप्रैक्स (सेफिक्सिम) का जेनरिक वर्जन है। कंपनी को इसके लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है। उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर गुरुवार के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 2,087.90 रुपये पर खुला और 2,029.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.25 बजे कंपनी के शेयर में 36.85 रुपये या 1.76% की गिरावट के साथ 2,051.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)