भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सिमेंटेक के साथ समझौता किया है।
करार के तहत दोनों कंपनियाँ मिल कर भारत में व्यापारों को प्रमुख साइबर सुरक्षा समाधान मुहैया करेंगी। दूसरी ओर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर गुरुवार के 432.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 432.00 रुपये पर खुला और 438.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। इसके बाद करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 1.30 रुपये या 0.30% की बढ़ोतरी के साथ 434.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)