
देश की सबसे अधिक विविध इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) के शेयर में आज 8% से अधिक की मजबूती आयी है।
कंपनी को निदेशक समूह ने एम्पियर व्हीकल्स में 80% हिस्सेदारी खरीदने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। इनमें 31 दिसंबर तक 77 करोड़ रुपये में पहले चरण में ग्रीव्स कॉटन, एम्पियर व्हीकल्स में 67% हिस्सेदारी खरीदेगी, जबकि शेष 13% का अधिग्रहण अगले तीन सालों में किया जायेगा।
बीएसई में ग्रीव्स कॉटन का शेयर 146.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 157.55 रुपये पर खुला और 164.55 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे यह 11.80 रुपये या 8.05% की बढ़ोतरी के साथ 158.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)