
टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर (Tata Power Solar) ने विश्व की सबसे बड़ी सोलर रूफटॉप स्थापित की है।
कंपनी ने मुम्बई में स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (Cricket Club of India) क्रिकेट स्टेडियम की छत पर 820.8 केडब्ल्यूपी सोलर रूफटॉप सिस्टम का शुभारंभ किया है। टाटा पावर सोलर ने इस परियोजना को केवल 100 दिनों में पूरा कर दिया, जिससे प्रति वर्ष 11.2 लाख से अधिक बिजली इकाई उत्पादित होगी। सोलर रूफटॉप सिस्टम से 25% की विद्युत खपत लागत की बचत होगी।
बीएसई में टाटा पावर का शेयर 76.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 77.25 रुपये पर खुला। कंपनी का शेयर आज 77.35 रुपये और 76.45 रुपये के दायरे में रहा है। करीब 3 बजे टाटा पावर के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.39% की मामूली कमजोरी के साथ 76.55 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)