अनिल कुमार शर्मा 'रियल एस्टेट टायकून इंडिया' से सम्मानित

आम्रपाली समूह के सीएमडी और क्रेडाई-एनसीआर के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार शर्मा को हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में आयोजित एक समारोह में 'रियल एस्टेट टायकून इंडिया' का पुरस्कार दिया गया। 

उन्हें यह पुरस्कार ब्रिटेन की ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन मंत्री बैरोनेस संदीप वर्मा ने ब्रिटेन के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में 19 जुलाई को दिया। भारत ब्रिटेन साझेदारी समारोह के इस आयोजन में लॉर्ड स्वराज पॉल, लॉर्ड डोलर पोपट, लॉर्ड अहमद, लॉर्ड मो. शेख और लॉर्ड दिलजीत राणा के साथ-साथ ब्रिटेन में भारत के उप-उच्चायुक्त डॉ. वारिंदर पॉल भी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर एनआरआई इंस्टीट्यूट ने भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में मजबूती लाने के उद्देश्य से 'भारत-ब्रिटेन भागीदारी प्रीतिभोज' के तहत एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का आयोजन हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में हुआ। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2013)