यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) : 4425 लोगों को मिलेगा सपनों का घर

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) ने चार मंजिला आवासीय योजना का ड्रॉ निकाल दिया है।
ड्रॉ में सफल हुए 4425 लोगों को 3 साल में फ्लैटों पर कब्जा मिलेगा। इन फ्लैटों का निर्माण सेक्टर -22 डी में किया जायेगा। अथॉरिटी सफल आवंटियों के नाम और फ्लैट के नंबर की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देगी। इस योजना में 12 हजार 936 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें किसानों के लिए 788 फ्लैट सुरक्षित किये गये थे, लेकिन किसानों ने रुचि नहीं दिखायी। मात्र 6 किसानों ने ही आवेदन किया। इन किसानों को सफल आवेदक घोषित कर दिया गया। विकलांग कोटे में भी 4 लोगों ने आवेदन किया था, उन्हें भी सफल आवेदक घोषित कर दिया गया। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2013)