रुपया दो सालों के सबसे निचले स्तर पर, 66.47 के स्तर पर पहुँचा

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट जारी है।

पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 65.83 पर बंद हुआ था तो वहीं आज रुपये की कीमत और नीचे आ गयी। आज डॉलर के मुकाबले रुपये 64 पैसे या 1% की गिरावट के साथ 66.47 पर खुला। 1% की गिरावट के बाद रुपये की कीमत पिछले दो सालों के सबसे निचले स्तर पर आ गयी है।
(शेयर मंथन 24 अगस्त 2015)