कई बैंकों ने घटायी अपनी ब्याज दरें

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से इस मंगलवार को नीतिगत समीक्षा में रेपो दर में 0.50% की कटौती के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरें घटाने की घोषणा की है। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के नाम शामिल हैं।

इन सभी बैंकों में सबसे बड़ी कटौती पीएनबी ने की है, जिसने अपनी ब्याज दर 0.40% घटायी है। ऐक्सिस बैंक ने 0.35% की कटौती की है, तो वहीं आईडीबीआई बैंक ने 0.25% की कटौती की है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 0.25%, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने 0.20% और आईडीबीआई बैंक ने 0.25% कटौती की घोषणा की है। इससे पहले एसबीआई, आंध्र बैंक और बैक ऑफ इंडिया ने भी अपनी ब्याज दरों में मंगलवार को ही कटौती की घोषणा कर दी थी। अभी तक मुख्य तौर पर सार्वजिनक क्षेत्र के बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है, लेकिन जल्द ही निजी क्षेत्र के बैंकों की ओर से भी शीघ्र ही कटौती किये जाने की संभावना है। (शेयर मंथन, 1 अक्टूबर 2015)