निफ्टी छोटी अवधि में 7400 की ओर : इडेलवाइज

इडेलवाइज सिक्योरिटीज ने आज अपनी रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि निफ्टी छोटी अवधि में 7400 की ओर जा सकता है, हालाँकि फिलहाल तेजड़िये 7600 के स्तर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

मंगलवार की तीखी गिरावट के बाद निफ्टी ने बुधवार को आगे और गिरावट नहीं दर्शायी। इसके बदले यह बुधवार को मात्र 47 अंक के छोटे दायरे में बँधा रहा और अंत में हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। इडेलवाइज ने आज अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कुछ ऊपर खुलने के बाद यह 21 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) के ऊपर जमने (कंसोलिडेशन) की कोशिश करता रहा। इससे लगता है कि तेजड़िये निकट भविष्य में 7600 के स्तर को बचाये रखने की कोशिश कर रहे हैं।
इंडिया विक्स थोड़ा नीचे 17.35% पर आ गया, हालाँकि इडेलवाइज का अनुमान है कि छोटी अवधि में यह 16% से 19% के दायरे में ही रहेगा। दैनिक पैमाने पर मोमेंटम ऑसिलेटर मंदी का संकेत देने लगे हैं और एमएसीडी ने बिकवाली का क्रॉसओवर बनाया है। वहीं घंटेवार चार्ट पर भी बिकवाली के ही संकेत हैं।
इडेलवाइज का कहना है कि जब तक निफ्टी 21 दिनों के ईएमए के ऊपर बना रहता है, तब तक छोटी अवधि का रुझान तेजड़ियों के पक्ष में बना रहेगा। हालाँकि इसके मुताबिक समझदारी इसी में है कि 7700 के पास तेजी रुक सकती है, इसलिए बिकवाली सौदे किये जा सकते हैं क्योंकि निफ्टी आखिरकार 7579 को तोड़ कर छोटी अवधि में 7400 की ओर जा सकता है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2016)