Gold Price and Silver Price Target News: सोने-चाँदी में निवेशकों को आगे रिस्क या रिवॉर्ड?

Expert Shomesh Kumar: आने वाले समय में हीरा कमोडिटी बन जायेगा, जबकि सोना अत्यधिक मूल्यवान धातु हो जायेगा और चाँदी सोने की राह पर आगे बढ़ेगा। अभी चाँदी का ट्रेंड जा चुका है और ये कंसोलिडेट करेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी के भाव 33 डॉलर से 28 डॉलर के बीच बने रहेंगे।

आने वाले समय में चाँदी के भाव 200 डीएमए के नीचे 3-4 दिन बंद हुए तो इसका ट्रेंड नकारात्मक हो जायेगा। लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक ये धातु सोने का अहसास देगी। आगे की चाल समझने के लिये जरूर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

(शेयर मंथन, 26 नवंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)