केएमसी अस्पताल के शेयर में दीर्घकालिक निवेश दृष्टिकोण पर विशेषज्ञ की राय

अनंद झा का सवाल है कि उन्होंने KMC स्पेशलिटी हॉस्पिटल के शेयर 77 रुपये पर खरीदे हैं। कंपनी की बिक्री और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। जानें इस शेयर पर विश्लेषक की राय।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी की बिक्री और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। लेकिन ईपीएस उतनी तेजी से नहीं बढ़ पा रहा। इसकी मुख्य वजह है कंपनी का बढ़ता हुआ डिप्रिशिएशन। ज

अगर कंपनी के आंकड़ों को देखें, तो करीब 1000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली यह स्मॉलकैप कंपनी लगभग 47 गुना पी/ई मल्टीपल पर चल रही है। कंपनी ने जून तिमाही में लगभग 7.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की तुलना में करीब 40% अधिक है। 

निवेशकों के लिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि कंपनी उच्च विकास दर बनाए रखे। अगर बिक्री और मुनाफे की वृद्धि 20-30% सालाना जारी रहती है, तो अगले पांच वर्षों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 


(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)