अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी खबरों और अनिश्चितता ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया, जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि मिडकैप और स्मॉलकैप में हालिया गिरावट के बावजूद बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं बताई गई। मिडकैप इंडेक्स के लिए 59,500 का बेस अहम है, जबकि स्मॉलकैप में 17,000 का स्तर ध्यान में रखना चाहिए। जब तक ये स्तर टूटते नहीं हैं, तब तक मौजूदा गिरावट को सामान्य प्रॉफिट बुकिंग माना जा सकता है। अनिश्चित माहौल में भी रणनीति साफ रखी गयी, गिरावट में खरीदारी और तेजी में संयम। अगर बाजार 3-4% उछलता है, तो आक्रामक खरीदारी से बचने की सलाह दी गई। वहीं, अगर गिरावट आती है तो अच्छे सेक्टर्स और मजबूत स्टॉक्स में धीरे-धीरे पोजीशन बनाना बेहतर माना गया। कुल मिलाकर, यह साल भले ही वोलैटाइल रहे, लेकिन सही रणनीति से इसमें मौके भी भरपूर हो सकते हैं।
निफ्टी, बैंक निफ्टी और अहम लेवल्स
निफ्टी के लिए 25,800 का स्तर बेहद अहम बताया गया। जब तक निफ्टी इस स्तर के नीचे क्लोज नहीं करता, तब तक बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। वहीं, 26,400-26,500 के ऊपर निकलने पर मोमेंटम प्ले की संभावना बन सकती है। बैंक निफ्टी की बात करें तो 59,000 के नीचे क्लोज होना चिंता का संकेत होगा, लेकिन उसके ऊपर बैंकिंग सेक्टर को मजबूत माना गया।
(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2026)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)