जून सीरीज की शानदार शुरुआत, बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में लगातार चौथे दिन की गिरावट के बाद सुधार देखने को मिला। डाओ जोंस निचले स्तर से 200 अंक सुधरकर 35 अंक नीचे बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में शानदार तेजी देखने को मिली। एसऐंडपी 500 (S&P) में 36 अंकों की बढ़त देखी गई।

 यूरोप के बाजार में भी कमजोरी देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी 44000 के पार बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी 15 दिसंबर 2022 के बाद 18,500 के ऊपर निकला।

 सेंसेक्स ने 61,911 का निचला स्तर छुआ वहीं 62,530 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,333 का निचला स्तर जबकि 18,508 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,589 का निचला स्तर तो 44,067 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.02% या 629 अंक चढ़ कर 62,501 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.97% या 178 अंक चढ़ कर 18,499 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.77% या 337 अंक की बढ़त के साथ 44,018 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 170 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 600 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 430 अंक सुधरा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.63%, हिन्डाल्को 2.30% डिवीज लैब 2.28% और एचयूएल (HUL) 2.12 % तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आज आईटीसी का मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 1.36%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.77%, बजाज ऑटो 0.60% और भारती एयरटेल 0.58% तक गिर कर बंद हुए।

वहीं आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर रहा जिसमें 19.99% और इन्फो एज 7.62% तक की मजबूती देखी गई। वहीं बामर लॉरी के शेयर में बोर्ड से बोनस शेयर जारी करने के फैसले को टालने से 6.22% तक का दबाव दिखा। वहीं कमजोर नतीजों से पेज इंडस्ट्रीज 8.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में मेडप्लस हेल्थ 17.88%, ई-कलर्क्स सर्विसेज 9.01%, एनसीएलएटी (NCLAT) से राहत के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में 6.68% तक की मजबूती दिखी। वहीं फीनिक्स मिल भी 5.44% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में स्टार हेल्थ 8.38%, ईआईएल (EIL) 5.16%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 4.32% और बीएचईएल (BHEL) 3.60% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 26 मई 2023)