मुनाफावसूली के कारण गिरा बाजार, 383 अंक टूटा सेंसेक्स

सोमवार को पिछले 10 सालों की सर्वाधिक एक दिवसीय बढ़त के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखी गयी, जिसकी वजह से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।

हालाँकि आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुल कर अपन-अपने सर्वकालिक शिखर तक चढ़े, मगर मुनाफावसूली ने दोनों सूचकांकों को गिरा दिया। आज सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए, जिनमें ऑटो, बैंक, फार्मा, ऊर्जा, इन्फ्रा, धातु और आईटी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटायी हुई।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,352.67 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,449.45 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,571.73 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसका आज तक का उच्चतम स्तर है। आखिर में यह 382.87 अंक या 0.97% की भारी गिरावट के साथ 38,969.80 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,828.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,863.65 पर खुल कर 119.15 अंक या 1.01% की कमजोरी के साथ 11,709.10 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,883.55 पर रहा, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम शिखर है।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 07 शेयरों में मजबूती और 43 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 03 शेयरों में बढ़ोतरी और 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.08%, बजाज फाइनेंस में 0.76% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.62% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 7.05%, मारुति सुजुकी में 3.25%, इंडसइंड बैंक में 3.02%, भारती एयरटेल में 2.66%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.61% और पावर ग्रिड में 2.13% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 975 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,583 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 154 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.84% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.61% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.59% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.14% की कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)