कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सोमवार (18 मार्च) में बेंचमार्क सूचकांक में उतार-चढ़ाव भरा सत्र के बीच निफ्टी 32 अंक जोड़ कर और सेंसेक्स 105 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों में धातु सूचकांक में 2% से ज्यादा की तेजी आयी और ये सर्वाधिक बढ़ने वाला क्षेत्र रहा, जबकि आईटी शेयरों में ऊपरी स्तरों पर एकदिनी बिकवाली का दबाव देखने को मिला, जिससे आईटी सूचकांक 1.5% से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
तकनीकी रूप से धीमी शुरुआत के बाद बाजार ने तेजी के साथ वापसी की, लेकिन समाप्ति के समय प्रतिरोध स्तरों पर मुनाफावसूली की वजह से ये नीचे आ गये। हमारा मानना है कि बाजार की मौजूदा संरचना दिशाहीन है, इसलिए कारोबारी किसी भी तरफ ब्रेकआउट का इंतजार कर रहे हैं। अभी 22200-22250/73200-73300 के स्तरों पर तेजड़ियों के लिए अगर प्रतिरोध दायरा होगा। 22250 के ऊपर बाजार 22350-22500/73600-74000 के स्तरों की तरफ बढ़ सकते हैं।
दूसरी तरफ 21900/72300 के स्तर पर डबल बॉटम समर्थन आयेगा, जिसके नीचे सूचकांक 21800-21600/72000-71400 के स्तर तक फिसल सकते हैं। दिन के लिए बताये गये स्तरों कारोबार करने का परामर्श रहेगा।
बैंक निफ्टी 46900 और 46000 के स्तरों के बीच झूल सकता है। 45900 के नीचे ये 45500-45300 के स्तर तक टूट सकता है, जो पूर्व में इसका समर्थन दायरा था। साथ ही लॉन्ग ट्रेडिंग पोजीशन से निकलने की भी सलाह रहेगी। 46900 के ऊपर इसमें शॉर्ट कवरिंग के आसार बन सकते हैं और सूचकांक में 47250-47500 के स्तर तक उछाल आ सकती है।
कारोबार का दायरा निफ्टी में 21900-22150 के बीच रहेगा और बैंक निफ्टी में 45900-46900 के स्तरों के बीच रहेगा।
(शेयर मंथन, 19 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)